प्रेस नोट
दिनांक 18.02.2020
· अमझेरा थाना क्षेत्र में विगत 14 दिन पुर्व हुई लुट के आरोंपीयों को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता।
· फरियादी को इन्दौर – अहमदाबाद रोड पर पिस्टल दिखा कर की गयी थी लुट की बड़ी वारदात।
· अमझेरा पुलिस द्वारा 03 आरोपी को मय पिस्टल गिरफ्तार कर उनसे लुटी गयी रकम 1,50,000 की गयी जप्त ।
धार जिलें मे लगातार हाईवे पर लुट पाट कि घटनाओ को देखते हुयें इन घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी.महोदय सरदारपुर श्री ऐश्वर्य शास्त्री थाना एवं प्रभारी अमझेरा रतनलाल मीणा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
प्रकरण में दिनांक 04.02.2020 को 17.00 बजे RBL बैंक शाखा राजगढ की समुह के रुपये वसुल करने फरियादी अरुण पिता प्यारेलाल पाटीदार निवासी रिंगनोद का अपनी मोटर सायकल से MP46 B-7054 से ग्राम अमझेरा ,राजपुरा ,इडरिया, हातोद से अलग अलग समुह के 2,50,000 रुपये वसुल कर राजगढ जा रहा था कि औघोगिक क्षैत्र हातोद ( खरेली घाट ) इन्दौर अहमदाबाद रोड फोरलेन पर पिछे से 02 मोटर सायकल सवार कुल 04 सशस्त्र बदमाश मुहं बाधँ कर आये व फरियादी को पिस्टल दिखाकर 2,50,000 रुपये से भरा बेग काले रंग का छीन कर भाग गये जिसपर थाना अमझेरा पर अपराध क्रमाक 60/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ।
मुखबीर सुचना पर आऱोपी मुकेश पिता प्रेमदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी टिल्लर कालोनी आगर मालवा हाल RBL कम्पनी धार को उसके निवास पर धार से गिरफ्तार कर पुछताछ कि गई जिसने दिनांक 04.02.2020 को शाम 17.00 बजे साथी आऱोपी दिलीप पिता दशरथ भील उम्र 25 वर्ष निवासी चिचौडिया , उमेश पिता मानसिंह भील उम्र 25 साल निवासी चिचौडिया , सद्दाम पिता जबरिया भील उम्र 19 साल निवासी महापुरा दत्तीगाँव ,राजु उर्फ सलीम पिता बाबु खाँ मुसलमान निवासी जामा मस्जिद मोहल्ला कानड जिला आगर मालवा से मिलकर उक्त लुट को अंजाम देना बताया अमझेरा पुलिस के द्वारा गहन पुछताछ कर आरोपीयान उमेश व दिलीप को ग्राम चिचौडिया से पकडा गया और पुछताछ पर उक्त तीनो बदमाशो द्वारा जुर्म कबुल किया जाने पर गिरफ्तार किया गया ।
प्रकरण में निम्नलिखित आरोपी गिरफ्तार कियें गयें-
· मुख्य साजिशकर्ता आऱोपी मुकेश पिता प्रमेदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी टिल्लर कालोनी आगर मालवा हाल RBL कम्पनी धार के कब्जे से लुटे गये 50000 रुपये नगदी ।
· आरोपी दिलीप पिता दशरथ भील उम्र 25 साल निवासी चिचौडिया थाना सरदारपुर के कब्जे से एक मोटर सायकल स्पलेण्डर न.MP09 NV-0743 , एक पिस्टल नई ,50000 रुपये नगदी ।
· उमेश पिता मानसिंह भील उम्र 25 साल निवासी चिचौडिया थाना सरदारपुर के कब्जे से 50000 रुपये नगद जप्त किए ।
· फरार आऱोपी सद्दाम उर्फ सदान पिता जबरिया भील निवासी महापुरा दत्तीगाँव एंव राजु उर्फ सलीम पिता बाबु खान मुसलमान निवासी कानड जिला आगर मालवा के कब्जे मे भी प्रथक प्रथक 50000 -50000 रुपये हिस्से मे आये है जो घटना दिनांक से फरार है गिरफ्तारशुदा आरोपी से सगन पुछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी सद्दाम एवं सलीम के मिलने पर अन्य घटनाओं का खुलासा होना संभव है । फरार आरोपीयों की तलाश टीम बनाकर की जा रही है ।
· बदमाशो के खिलाफ निम्नानुसार अपराध पंजीबद्द है ।
01- लिस्टेड गुण्डा दिलीप पिता दशरथ भील उम्र 25 साल निवासी चिचौडिया थाना सरदारपुर
01- अप.क्र 140/02.05.2018 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना सरदारपुर
02- अप.क्र 339/01.10.2018 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना सरदारपुर
03- अप.क्र 341/01.10.2018 धारा 294,323,506,452,34 भादवि थाना सरदारपुर
04- अप.क्र 391/02.12.2018 धारा 25(B) आर्म्स एक्ट थाना सरदारपुर
05- अप.क्र 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा
02 – उमेश पिता मानसिंह भील उम्र 25 साल निवासी चिचौडिया थाना सरदारपुर
1. अप.क्र 523/29.10.2015 धारा 363,366 भादवि थाना सरदारपुर
2. अप.क्र 339/01.10.2018 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना सरदारपुर
3. अप.क्र 341/01.10.2018 धारा 294,323,506,452,34 भादवि थाना सरदारपुर
4. अप.क्र 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा
03 – सद्दाम उर्फ सदान पिता जबरिया भील उम्र 20 साल निवासी महापुरा दत्तीगाँव थाना राजगढ
1. अप.क्र 173/05.04.2019 धारा 376,376(2)(एन),452,506 भादवि थाना सरदारपुर
2. अप.क्र 155/30.03.2019 धारा 341,294,323,427,506,34 भादवि थाना सरदारपुर
3. अप.क्र 60/04.02.2020 के धारा 392 भादवि थाना अमझेरा
04- मुकेश पिता प्रेमदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी टिल्लर कालोनी आगर मालवा हाल.RBL कम्पनी धार
1. अप.क्र 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा
05-राजु उर्फ सलीम पिता बाबु खान मुसलमान निवासी जामा मस्जिद मोहल्ला कानड जिला आगर मालवा
1. अप.क्र 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा
उक्त प्रकरण के खुलासे में थाना अमझेरा के सउनि नरेश कोठे ,प्र.आर.626 अरुण ,आऱ.90 राजा सेन ,आऱ.565 रामगोपाल ,आऱ.550 राहुल ,आऱ.833 रतन ,आऱ.685 संजय एवं सायबर सेल धार से आर. शुभम शर्मा , विवेक पाचांल , आदर्श रघुवंशी के द्वारा उक्त बदमाशो को गिरफ्तार करने मे सराहनीय कार्य रहा ।