अदभुत विशाल हनुमान प्रतिमा,, अंजनीधाम की शान है,,
भोपाल से मात्र 13/14 किलोमीटर दुर भोपाल बैरसिया मार्ग पर ईटखेड़ी के निकट गोलखेड़ी ग्रामपंचायत के पहाड़ पर अंजनीधाम मंदिर पर आने वाले भक्तो का मानना है की यहाँ से कई भक्तो कई हजारों मुरादें पूरी होती है,, पंडित शुक्ला बताते है कई हनुमान जयंती राम नवमी और विजयदशमी के दी यहाँ मेला लगा रहता है