अलीगढ़ जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम एक चिकित्सक की तैनाती की गई है

जनता के स्वास्थ्य को लेकर डीएम का अभूतपूर्व प्रयास, हर सरकारी अस्पताल में की गई 01 डॉक्टर की तैनाती, प्रत्येक महिला डॉक्टर को दी गई इच्छानुसार तैनाती।


प्रत्येक सरकारी अस्पताल में होगा अब कम से कम 01 डॉक्टर, जनता को मिलेगी हर संभव स्वास्थ्य सेवा, होगा पूर्ण रूप से इलाज।


डीएम के निर्देशन में सीएचसी - पीएचसी वार सीडीओ ने की सभी डॉक्टर्स की काउन्सलिंग, प्रत्येक डॉक्टर से बात कर हर सीएचसी - पीएचसी पर की 01-01 डॉक्टर की तैनाती।


जनता का स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता, हर मरीज को अच्छा इलाज दिलाना मेरी जिम्मेदारी - डीएम।


एक आम इंसान के तौर पर जनता के मुद्दे और समस्याओं को समझते हुए अपनी जिम्मेदारियों और अधिकारों को जनता के लिए उपयोग कैसे किया जाता है उसकी एक बार फिर मिशाल कायम की डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने। जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोगों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मकसद से डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम श्री सिंह के निर्देशन में सीडीओ श्री अनुनय झा मौजूद रहे और उन्होंने सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कम से कम 01 चिकित्सक की तैनाती की। बैठक में ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी आदि समस्त चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। सीडीओ श्री झा ने व्यक्तिगत रूप से बारी-बारी से सभी चिकित्सकों से बात कर उनकी इच्छा से सीएचसी-पीएचसी पर तैनाती की जिसमें महिला चिकित्सकों को वरीयता दी गई।


इसके साथ ही डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अलीगढ़ जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम एक चिकित्सक की तैनाती की गई है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों और लोगों का इलाज पूर्ण रूप से हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी चिकित्सक पूरी मेहनत के साथ कार्य करेंगे जिससे आम जन को स्वास्थ्य सेवायों का लाभ मिलेगा। डीएम श्री सिंह ने चेतावनी भी दी इस कार्य में अब किसी भी प्रकार की लापरवाही नही चलेगी तथा लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। डीएम श्री सिंह ने सीएमओ श्रीमती गीता प्रधान को निर्देश दिए कि सभी की उपस्थिति प्रतिदिन ली जाए और डीएम वार रूम पर भेजी जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी चिकित्सकों व स्टाफ की उपस्थिति ऑनलाइन एप्लीकेशन ई-अटेंडेंस के द्वारा ली जाएगी ताकि चिकित्सकों व स्टाफ की लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। ई-अटेंडेंस मोबाइल एप्लीकेशन को तैयार करने के लिए डीएम श्री सिंह ने ईडीएम श्री मनोज राजपूत को निर्देश दिए।


सीडीओ श्री अनुनय झा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवायों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक नही थे उन पर लगभग 50 चिकित्सको को स्थानांतरित व समायोजित किया गया है।


इस मौके पर सीएमओ श्रीमती डॉ गीता प्रधान, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, एसीएमओ श्री डॉ पीके शर्मा, श्री डॉ.दुर्गेश कुमार, डीपीएम श्री एमपी सिंह, क्षेत्रीय आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी श्री डॉ. प्रमोद कुमार, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ.एसपी यादव, वरिष्ठ सहायक श्री विवेक सक्सेना मौजूद रहे।