बॉबी से खजराना थाने मिलने आये तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

बॉबी से खजराना थाने मिलने आये तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा


देर रात तक होती रही बॉबी से सख्त पूछताछ


 


इंदौर। भूमाफिया बॉबी छाबड़ा अभी खजराना पुलिस की गिरफ्त में होकर रिमांड पर है। कल रात को डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने 20 हजार के ईनामी आरोपी भूमाफिया बॉबी छाबड़ा से काफी लंबे समय तक सख्त पूछताछ की। बॉबी ने पूछताछ में कई राज भी उगले।


 विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात को बाबी से मिलने एक कार क्रमांक mp 09 DB 9453 से तीन व्यक्ति आये थे। यह खाना लेकर आये थे, तीनो से फिर खजराना पुलिस ने पूछताछ की। सूत्रों से पता चला है कि एक व्यक्ति महू का है और महू में उसकी मिठाई की दुकान है। यह बाबी का मार्केट में पैसा चलाता है ओर दो लोग सिक्ख मोहल्ले के थे। पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ कर इन्हें छोड़ दिया। फिर यह खजराना थाने के बाहर देर रात तक अपनी कार में बैठे रहे। 


वैसे डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र कल रात लगभग के 1.30 बजे तक थाने पर ही रही और सीएसपी तोमर सहित अन्य अधिकारी सुबह 4 बजे तक थाने पर ही थे। बॉबी छाबड़ा के मामले में पुलिस जरासी भी कोताही बरतना नही चाहती है। ना ही उसे किसी से मिलने दिया जा रहा है और ना ही बाहर का खाना मिल रहा है। बॉबी के साथ दूसरे अपराधियों जैसा ही थाने में व्यवहार किया जा रहा है। डीआइजी के सख्त निर्देश है कि इस मामले मे अगर किसी की भी संलिप्तता पाई गईं तो उसे किसी भी हाल में बख्शा न ही जाएगा । वहीं खजराना टीआई ने भी स्टाफ को सख्त लहजे में कहा है की बिना मेरी परमिशन के बाबी से किसी भी व्यक्ति को नहीं मिलने दिया जाए।