करीब दो घंटे तक सीएम कमलनाथ के घर चली बैठक

 नई दिल्ली.



‼करीब दो घंटे तक सीएम कमलनाथ के घर चली बैठक 


बैठक में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतू पटवारी, अरुण यादव मौजूद थे. बैठक के बाद दीपक बावरिया ने कहा कि संगठन और सरकार में आई दूरी को खत्म करने, बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया है. अगले सप्ताह भोपाल में समिति के सदस्य जीतू पटवारी, अरुण यादव के साथ वह खुद बैठक भी करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य और संगठन के कुछ पदाधिकारी भी रहेंगे. समन्वय कैसे बने इसका फॉर्मूला भी बैठक में तय करेंगे. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है.


'बैठक की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देंगे'
दीपक बावरिया ने बताया कि बैठक की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देंगे, लेकिन यह काम लगातार होता रहता है इसमें कुछ नया नहीं है. उन्होंने बताया कि पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अगले हफ्ते तक फीड बैक ले रहे है, उसके बाद आगे का रोड मैप तैयार होगा.


निकाय और पंचायत चुनावों पर भी हुई बात
मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि निकाय और पंचायत चुनावों पर चर्चा हुई है, साथ ही रोजगार, कृषि, कर्ज माफ़ी और कार्यकर्ताओं को सरकार के साथ जोड़ने पर भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने जो बातें कहीं वो राज्य को समृद्ध बनाने मददगार साबित होंगी. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र 5 साल का है इसपर अमल किया जा रहा है.