नेहरू नगर मेन रोड से छह चोरों की गैंग रात में दो बाइक चुरा ले गए..

 



भोपाल।नेहरू नगर मेन रोड करुणाधाम आश्रम के सामने दख़ल न्यूज़ ऑफिस के नीचे से छह चोरों की गैंग रात में दो बाइक चुरा ले गए...जिस समय पुलिस नेहरू नगर चौराहे पर थी उस के नजदीक यह घटना हुई...इनमें से एक बाइक हीरो की स्प्लेंडर प्लस दिलीप सेन MP04 KM 5609 है और दूसरी न्यू ब्रांड हीरो की HF डीलक्स बाइक है जिसका अभी नम्बर भी नहीं है...