रतलाम: लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की वारदातों पर एसपी सख्त,...
आज से थाना प्रभारियों के
लिए जारी किए यह विशेष निर्देश,
वारदातें नहीं रुकी तो होगा एक्शन
रतलाम,21फरवरी/ शहर और जिले में लगातार हो रही चोरी एवं अन्य वारदातें जहां आम जनता में भय उत्पन्न कर रही है ,वहीं पुलिस के सामने भी वारदातों को रोकने एवं बदमाशों को पकड़ने की चुनौती खड़ी हुई है...
एसपी गौरव तिवारी ने लगातार हो रही वारदातों पर अब सख्त रवैया अपनाते हुए इन्हें रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।
एसपी गौरव तिवारी ने रात्रि गश्त में प्वाइंट बढ़ाए जाने, कांबिंग गस्त और प्रभात गश्त के निर्देश के साथ ही आज शुक्रवार रात से ही थाना प्रभारियों के लिए प्रतिदिन रात्रि गश्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं ।मंदिरों में चोरी की वारदात को रोकने के लिए एसपी ने पुजारियों की बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी
दिए हैं ।
शुक्रवार को जारी निर्देशों में एसपी गौरव तिवारी ने कहा है कि सभी थाना प्रभारी प्रतिदिन रात्रि में अपने क्षेत्र
में गश्त करेंगे ।यदि इसके बाद भी कोई वारदात नहीं रुकी तो होगा एक्शन l