साँवेर रोड - बैटरी बनाने की फैक्टरी में भीषण आग, गोदाम भी आया चपेट में

साँवेर रोड  अरविंदो हॉस्पिटल के आसपास दीपमाला ढाबे के पास फैक्ट्री में आग लगी


फैक्ट्री में भीषण आग, गोदाम भी आया चपेट में 
बैटरी बनाने की फैक्टरी मेें हुई घटना, दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे 



इंदौर। आज सुबह सांवेर रोड पर दीपमाला ढाबे के समीप बैटरी बनाने की फैक्टरी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पास ही बना स्क्रेप का गोदाम भी इसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। आग में लाखों रुपए के नुकसान होना बताया जा रहा है। 
सुबह करीब नौ बजे लोगों ने फैक्टरी में आग लगी देखी थी। देखते ही आग तेजी से फैलती गई और पूरी फैक्टरी इसकी चपेट में आ गई। इस पर लोगों ने बाणगंगा पुलिस और फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि यहां जैन बैटरी नामक फैक्ट्री में आग लगी है। इस पर तत्काल दमकल कर्मियों को 6 फायर फाइटर वाहनों और करीब आधा दर्जन पानी के टैंकरों के साथ मौके पर रवाना किया गया। बताया जाता है कि उनके यहां पहुंचने के पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री के साथ ही पास ही बना स्क्रैप का गोदाम भी चपेट में आ गया।
आते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए चारों ओर से पानी की बौछार की, लेकिन केमिकल रखा होने के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी। इसी बीच घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते यहां पर आग लगी थी। माना जाता है कि आग में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उधर, शुक्रवार की रात को पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में फोम के गोदाम व दुकान में आग लग गई। यहां भी दमकलकर्मियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनसुार कि घटना रात 9.30 बजे की है। कबूतरखाना क्षेत्र में नईम पिता छब्बू की फर्नीचर दुकान है। दुकान के समीप गोदाम में सोफा निर्माण की कच्ची सामग्री रखी है। रात को शार्टसर्किट से गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे फोम और अन्य सामान जलने लगा। यह देख लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और एक टैंकर पानी से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार, दुकान संकरी गलियों में होने से दमकल वहां तक नहीं पहुंच सकी। 60-70 फीट चौड़े पानी के पाइप लगाकर आग बुझाई गई।