स्मार्ट मीटर के लिए सबसे आधुनिक मास्टर कंट्रोल रूम तैयार
मीटर एक्टिविटी लाइव दिखेगी 70 वर्ग फीट की वीडियो वाल पर
मप्रपक्षेविविकं ने मास्टर कंट्रोल रूम पर खर्च किए 45 लाख
इंदौर। मप्रपक्षेविविकं ने देश में सबसे ज्यादा संख्या में रेडियो फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर लगाए हैं। इन मीटरों की स्थापना, आपरेशन एवं लगाने के बाद के परिणाम देखने के लिए देश के 20 राज्य के प्रतिनिधि इंदौर आए। इसके अलावा करीब सात देशों ने भी इंदौर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की जानकारी ली है। स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम में को अब मास्टर कंट्रोल रूम के रूप में अपडेट कर अब सबसे आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई है। अब 70 वर्ग फीट की वीडियो वाल पर स्मार्ट मीटर को लाइव देखा जा सकेगा।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर का इंदौर शहर का काम पूरा हो चुका हैं, अप्रैल से महू, देवास, उज्जैन, रतलाम, खरगोन में रेडियो फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। सभी शहरों के मीटरों की सतत देखरेख के लिए मास्टर कंट्रोल पोलोग्राउंड में तैयार किया गया है। यह 5 मार्च से काम करना प्रारंभ कर देगा। इस मास्टर कंट्रोल रूम में पांच इंजीनियर समेत पंद्रह कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। यह कंट्रोल रूम इंदौर शहर के अलावा अन्य पांचों शहर में बने छोटे कंट्रोल रूम को भी कवर करेगा। प्रबंध निदेशक नरवाल ने बताया कि चीफ इंजीनियर एसआर बमनके एवं सुप्रीडेंटेट इंजीनियर डीएस चौहान इस कंट्रोल रूम समेत स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के सारे कार्यों की रोज मानिटरिंग करेंगे। स्मार्ट मीटरों में यदि किसी ने छेड़खानी की तो कंट्रोल रूम को रेडियो फ्रिक्वैंसी से संकेत मिलेगा व तुरंत ही टीम वहां पहुंचकर प्रकरण बना सकेगी। इस कंट्रोल रूम से निकट भविष्य में बकायादारों के मीटर से बर्जर बजने, प्रीपेड की शासन स्तर मंजूरी होने पर सारी पैकेज व्यवस्थाएं करने, रिमोट से बिजली काटने, बिल भरने पर बिजली पुनः जोड़ने, अनुमानित बिल मोबाइल एप पर दिखाई देने, स्मार्ट मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं के बिल हर माह एक तारीख को मोबाइल पर दिखाई देने आदि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। नरवाल ने बताया कि इस मास्टर कंट्रोल रूम पर बिजली कंपनी ने करीब 45 लाख रू व्यय किए हैं, यह इस श्रेणी का देश में सबसे अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम है।