प्रेस नोट, थाना रातीबड़ भोपाल
थाना रातीबड़ पुलिस नेद क्लब प्लास्टिक कॉइन से जुआ खेलते हुए 13 जुआरियों की गिरफ्तार कर 25900/-रु किये जप्त-
भोपाल : दिनाँक 17 फरवरी 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम चोरी , नकबजनी ,मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब, जुआ/सटटा जैसे प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये गये है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक(दक्षिण)श्री साईं कृष्ण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 1 श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक टीटी नगर संभाग श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित की गई।
उक्त टीम ने दिनाँक 16-02-.2020 को मुखबिर ने सूचना दिया कि सूरज नगर गोरा गांव के पास कुछ लोग हार जीत का दावा लगा रहे हैं। थाना प्रभारी रातीबड़ ने टीम बनाकर दबिश दी। 13 लोगों को पकड़ कर थाने लाए, जिनकी अलग- अलग तलाषी लेने पर कुल 25900/- रुपए व 52 ताश के पत्ते व कुछ क्लब प्लास्टिक सिक्के जिनकी कुल कीमत 10200 थी जप्त किये गये व मौके पर गिरफतार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) सतीश जाटव पिताजयराम जाटव
गोरा गांव।
(2) दीपक तोमर पिता स्वर्गीय एनएस तोमर मकान नंबर 38 अवधपुरी श्रीराम परिसर भेल।
(3) राकेश जाटव पिता जयराम जाटव गोरा गांव।
(4)असद खान पिता के ऐ खान प्लाट नंबर 4 हाईलाइट अपार्टमेंट म चर्च रोड, जहांगीराबाद।
(5)राजेश तलरेजा जीसी तलरेजा मकान नंबर 3 टीला, जमालपुरा शाहजहानाबाद।
(6) विजय बिनानी पिता लालचंद बिनानी मकान नंबर 308हलालपुरा, लालघाटी।
(7) राजेंद्र सिंह यादव पिता आरडी यादवपता 49ए कावेरी कॉलोनी सर्वधर्म सी सेक्टर कोलार रोड।
(8)किशोर शर्मा पिता राजेश शर्मा मकान नंबर 64, गोविंदपुरा।
(9) सुनील सोनकुसारे पिता पी डब्ल्यू सोनकुसारे पता दानिश कुंज कोलार रोड, भोपाल।
(10)दीपक कुलकर्णी पिता प्रकाश कुलकर्णी 421 गुलमोहर कॉलोनी, शाहपुरा
(11)शरद नामदेव बीएल नामदेव संगम टेंट हाउस, अशोका गार्डन।
(12) अविनाश डोंगरे पिता ए आर डोंगरे पता 212 होशंगाबाद रोड।
(13) रामेश्वर कुमार पिता राजकुमार पता ए41 बैरागढ़, भोपाल।
सराहनीय भूमिकाः-
थाना प्रभारी उप निरी. जेपी त्रिपाठी, उप निरीक्षक संजीव धाकड, प्रधान आरक्षक 2239 शिवकुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक 800 देवेंद्र सिंह,आरक्षक208 आलोक तिवारी, आरक्षक639 मुरारी लाल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।