अज्ञात चोर कर ले गए बाइक चोरी
डबरा, मध्यप्रदेश
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड पर बाइक क्रमांक एमपी 07 एमबाय 1272 अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादी जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश उम्र 27 साल पहले तो पीड़ित युवक ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन खोजबीन में असफल रहा उसके बाद सिटी थाने जाकर के अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का मामला दर्ज कर लिया है
गौरतलब है कि सिटी थाना क्षेत्र में पिछली हुई । घर मैं लाखों की चोरियां और बाइकचोरियों का खुलासा अब तक नहीं हुआ है और चोर अपने काम को अंजाम देने में अब भी सक्रिय हैं इसमें साफ नजर आ रहा है की सिटी पुलिस की अ सक्रियता कितनी है
अगर है तो आखिर क्यों?
आखिर इन अज्ञात चोरों का सिलसिला कब तक जारी रहेगा?
आखिर कब कसेगी सिटी पुलिस इन अज्ञात चोरों पर शिकंजा?