छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन पद से शैलेन्द्र शुक्ला का इस्तीफा


छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन पद से शैलेन्द्र शुक्ला का इस्तीफा, मूल छत्तीसगढ़िया शख्स के अचानक इस्तीफे की वजह चिंतायुक्त , शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा- किसी योग्य अधिकारी को मिले यह जिम्मेदारी










रायपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन पद से शैलेन्द्र शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है | उनका अचानक इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है | सोमवार सुबह उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को अपना त्यागपत्र भेजा | त्यागपत्र में उन्होंने चेयरमेन के रूप में दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद दिया है साथ ही सहयोग और मार्गदर्शन के लिए भी आभार प्रकट किया है | शुक्ला के इस्तीफे की वजह की पड़ताल भी जोरशोर से शुरू हो गई है | 




दरअसल उनका इस्तीफा ऐसे समय हुआ है जब विद्युत मंडल का कामकाज पटरी पर दौड़ रहा था | प्रदेश में ना तो विद्युत् कटौती का मुद्दा रहा और ना ही बिजली की आपूर्ति को लेकर कोई शिकवा शिकायतें | ऐसे समय शैलेन्द्र शुक्ला का इस्तीफा राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है | 


शैलेंद्र शुक्ला ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार की उम्मीदों पर उन्होंने  हमेशा खरा उतरने की कोशिश की | उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के कामकाज को उन्होंने समुचित ढंग से क्रियान्वित किया | इस्तीफे की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अब किसी और योग्य अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए | इस वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है | उन्होंने यह भी कहा कि वह अब अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहेंगे | फ़िलहाल उनका यह इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पाई है | 


दरअसल पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भी क्रेडा की जिम्मेदारियों से अलग हटते हुए शुक्ला ने हरियाणा का रुख किया था | वहां अच्छा कार्य करने के बाद एक  बार फिर उन्होंने छत्तीसगढ़ का रुख किया था | हालांकि इस दौरान नई नवेली कांग्रेस सरकार ने उन्हें CSPDCL की जिम्मेदारी सौंपी थी |