इंदौर। हनी ट्रेप मामले में आया नया मोड़ ,हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन न होने पर कोर्ट हुई सख्त
आज इंदौर हाइकोर्ट की जस्टिस श्री एस सी शर्मा एवं जस्टिस श्री शैलेन्द्र शुक्ला की डबल बेंच ने हनी ट्रेप मामले के साथ अलग अलग 4 मामलों में सुनवाई की ।सुनवाई के दौरान आज हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए न्याय पालिका की निष्पक्षता और सर्वोच्चता स्थापित करते हुए जीतू सोनी के फरार होने के बाद से निश्चिन्त हुए हनी ट्रेप के कई आरोपियों और कम्प्रोमाइज हुए उन अधिकारियों की नींद उड़ा दी जो स्वयं को साफ बचा और सुरक्षित मनाने लगे थे। एस आई टी की और से प्रस्तुत हुए एस पी के केस डायरी न लाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अगली पेशी पर केस डायरी व सभी रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश दे कोर्ट के आदेश के बावजूद एस आई टी द्वारा सभी पेपर्स आयकर विभाग को न देने पर भी नाराजी जाहिर करते हुए 16 मार्च के पूर्व पेपर्स न देने की स्थिति में एस आई टी चीफ को कोर्ट में मौजूद रहने के निर्देश दिए।
आगामी 16 मार्च को हनी ट्रैप मामले में सी बी आई अधिकारी की मौजूदगी में और भी कई नए खुलासे सामने आएंगे।आज हुई सुनवाई के बाद इस मामले में शामिल सभी दोषियों को यह आभास अवश्य हो गया है कि हाइकोर्ट के सख्त रुख के बाद उन्हें बचाने का दावा करने वाले अब स्वयं भी सवालो के घेरे में घिरने लगे है।