इंदौर की एयर होस्टेस नागपुर के सेक्स रैकेट में पकड़ाई... इंदौर6 मार्च। इंदौर की एक एयर होस्टेस को नागपुर में वेश्यावृत्ति करते हुए पकड़ा गया है।मिली जानकारी के अनुसार नामी कंपनी मेंं काम करने वाली एयर होस्टेस एक सेक्स रैकेट के लिए काम करती थी और इंदौर से वहां जाती थी। मिली जानकारी के अनुसार नागपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले दलाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । दलाल केे बुुलावेे पर इंदौर की एक ही एयर होस्टेस 28 फरवरी को वहां पहुंची थी और एक आलीशान होटल में ठहरी थी। इसी के साथ कोलकता से बुलाई गई एक युवती भी पकड़ी गई है।...
इंदौर की एयर होस्टेस नागपुर के सेक्स रैकेट में पकड़ाई.
• K.K.BHAI ( PARWAL )