इंदौर शहर के जाने माने उधोगपति हेमंत नीमा को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर - अभी अभी सिमरोल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के जाने माने उधोगपति हेमंत नीमा को हत्या के एक मामले में पकड़ा है । 10 मार्च को हेमंत के ड्राइवर की लाश सिमरोल पुलिस को मिली थी । फिलहाल सभी से पूछताछ चल रही है । हेमंत नीमा दो साल पहले शहर भाजपा अध्यक्ष कैलाश शर्मा से मारपीट के मामले में भी चर्चो में आए थे ।