कोविड-19 की रोकथाम के उपायों पर अब-तक की स्थिति | |||||||||||||||||||||||||||
कोयला मंत्रालय ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गए परामर्श का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किये हैं। कोयला मंत्रालय ने अपने मुख्यालय शास्त्री भवन, नई दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की एक समर्पित टीम को तैनात किया है, जो कार्य स्थल पर दरवाज़े के हैंडल, दरवाज़े के ताले, कार्यालय के फर्श, कॉमन कॉरिडोर और कार्यालय उपकरण जैसे अक्सर छुए जाने वाले सतहों की समुचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित कर रही है। इसके अलावा, मंत्रालय के प्रवेश द्वारों पर हैंड सैनिटाइज़र का प्रावधान किया गया है। इसके अनुपालन में, सीआईएल, एनएलसीआईएल और एससीसीएल (सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड) द्वारा किए गए उपाय नीचे दिए गए हैं :
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल):
एनएलसीआईएल:
एससीसीएल: - एससीसीएल के तेलंगाना के छह जिलों में 7 अस्पताल हैं (कोमाराम भीम, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, भद्राद्री कोठागुडेम और खम्मम)। प्रति अस्पताल 10 व्यक्ति के लिए क्वारंटीन सुविधा तैयार की जा रही है। विवरण नीचे दिया गया है:
|
कोविड-19 की रोकथाम के उपायों पर अब-तक की स्थिति