माता पूजन के दौरान एक माँ का बच्चा हो गया गुम

M I G थाने के थाना  प्रभारी त्रिपाठी की मेहनत रंग लाई ओर 9 साल का जो बालक गुम गया था वो सकुशल मिल जिसके मिलने से उनकी माता ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया


 



इंदौर
 
माता पूजन के दौरान एक माँ का बच्चा हो गया गुम


इंदौर के नेहरू नगर गली नंबर तीन में कल दशा माता पूजन के लिए एक महिला अपने बच्चे को साथ लाई महिला पूजन में व्यस्त हो गई और तीन वर्ष का बालक खेलते खेलते पूजन स्थल से गायब हो गया जब उक्त महिला को अपना बच्चा नही दिखा तो वह महिला घबरा गई और पूजा करने आई सभी महिलाए और मोहल्ले के लोग वह बच्चे को ढूढ़ने लगे बच्चे की माँ अपने पति के साथ रोते हुए एमआईजी थाने पहुची ओर रोते हुए टीआई इंद्रेश त्रिपाठी को अपना बच्चा गुम होने की सूचना दी टीआई त्रिपाठी ने उक्त दम्पति को शांत कर दिलाशा दिया व हिम्मत रखने की अपील की 


टीआई ने थाने के पुलिस कर्मियों को बच्चे को ढूढ़ने के आदेश दिए कुछ ही देर में थाने सिपाही को एक बालक 9 नम्बर गली में दिखाई दिया बच्चे को वह आरक्षक थाने लेकर पहुचा बच्चे को देख उसकी माँ ने उसे गले से लगाया और फूट फूट कर रोने लगीं और आँखों मे आंसू और चेहरे पर मुस्कान लिए उक्त दंपति ने एमआईजी टीआई व समस्त स्टाफ को हाथ जोड़ कर धन्यवाद दिया बच्चे के परिजनों ने पुलिस का मुंह मीठा करवाया और पूरे थाने में मासूम के मिलने की खुशी में मिठाई वितरण की एवम तारीफ करी और कहा कि पूरे इंदौर की पुलिस एमआईजी थाना पुलिस जैसी सतर्क रखेगी तो इंदौर में अपराध में कमी आएगी व इंदौर की आवाम अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगी