मराठी विश्वकर्मामय पांचाल सुतार समाज समिति भोपाल का होली मिलन कार्यक्रम

प्रेस विज्ञप्ति


मराठी विश्वकर्मामय पांचाल सुतार समाज समिति भोपाल के पदाधिकारिओं में सर्वस्व मुख्य संरक्षक महोदयजी, अध्यक्ष महोदयजी एवं सचिव महोदयजी साथ ही समस्त कार्यकारिणी  द्वारा  होली मिलन कार्यक्रम आयोजित  किया जाना हैं । इस होली मिलन समारोह में नवागत अध्यक्ष महोदयजी श्री लक्ष्मीनारायण महतकर जी द्वारा समाज हित में आगे आने वाले समय का रोड मेप बताया जाना हैं। 


ये होली मिलन कार्यक्रम 15 मार्च रविवार की सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक चिनार पार्क भोपाल में  आयोजित किया जाना है। इसमें हमारे पत्रकार बंधुओ से सहृदय अनुरोध हैं की वयक्तिगत आमंत्रण स्वीकार करनें की कृपा करें।


निवेदक :


सचिव 


मराठी विश्वकर्मामय पांचाल सुतार समाज समिति भोपाल


09893340667