कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन, इंदौर
दिनांक- 02.03.2020
प्रेस नोट
पुलिस ने पकड़ी 42 लाख रुपए की अवैध शराब
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर को सूचना मिली थी कि धार जिले के धामनोद में एक ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है,जिस पर संज्ञान लेते हुए आईजी ने क्राइम ब्रांच इंदौर और पुलिस अधीक्षक धार को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए एक टीम का गठन किया था। उक्त टीम द्वारा धार जिले के धामनोद में फूडी होटल बाईपास स्थित चौराहे पर नाकेबंदी कर 42 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा गया है । उक्त शराब कहां से लाई जा रही थी एवं कहां ले जाई जा रही थी, इस संबंध में पुलिस को सुराग प्राप्त हुए हैं जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।