रविवार शाम 5 बजे सभी तैयारी करें 

: रविवार शाम 5 बजे सभी तैयारी करें 
पूरे देश में एक साथ थाली कांसी की हो तो  अति उत्तम , घण्टे ,सायरन के साथ शंख बजेंगे। ध्वनि कम्पन से खेतों के वायरस बहुत खत्म किये।अब कोरोना की बारी है।
कम से कम 10 लोंगो तक ये मैसेज जरूर पहुंचाए ।
संख बजाना मंदिरों में घण्टी बजाना व घर पर कांसे की थाली बजाना ये सब हमारी सँस्कृति का  बहुत बड़ा विज्ञान रहा हैं ।
मित्रो जितनी दूर इन सबकी व  संख की ध्वनि जाएगी उतनी दूरी पर हवा में कोई भी  विषाणु वायरस खत्म हो जाते हैं ।
ये मेसेज कम से कम 10 लोंगो तक जरूर पहुंचाएं ।
जय सनातन सँस्कृति
💐💐🙏 सुप्रभात, हरि ॐ 🙏💐💐